प्रधानाचार्य की कलम से…

शिक्षा से ही मानव जीवन सार्थक, सुखी, सम्मानित तथा विकसित होता है।
विद्या मानव को विनम्रता देती है, विनम्रता से पात्रता आती है, पात्रता से धन की प्राप्ति होती है, तथा धन से धार्मिक (परोपकार) कार्य किए जाते हैं तत्पश्चात सुख की प्राप्ति होती है।

यानी शिक्षा से ही उत्कृष्ट व्यक्तित्व का निर्माण होता है जिस व्यक्तित्व से आदर्श समाज का निर्माण होता है तथा आदर्श समाज से ही विकसित राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है।

शिक्षा के बिना मानव पशु से भी निम्न समझा जाता है। यथा- साहित्य, संगीत, कला विहीन:। साक्षात! पशु पुच्छ विषाण हीन:।।
अर्थात- शिक्षा विहीन मानव ऐसे पशु के समान होते हैं। जिसे पूछ और सिंह नहीं हो।
यानी मानवीय, सामाजिक तथा राष्ट्रीय विकास के लिए मानव मूल्यों को समझते हुए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के प्रति जागृत होकर जन-जन को जगाना अत्यावश्यक है।

परिचय – लहटन चौधरी महाविद्यालय, पस्तवार – बलुआहा महिषी की स्थापना 1986 ईसवी को एक युगपुरुष आदर्श व्यक्तित्व, स्वतंत्रता सेनानी महान नायक परमश्रद्धेयस्वर्गीय बाबू लहटन चौधरी के चिरस्मरणीय चिंतन को ध्यान में रखते हुए सामाजिक विकास के चिंतन अग्र सोची तथा अध्यक्ष – श्रीमती मंजुला देवी के अथक प्रयास एवं स्थानीय शुभचिंतक सामाजिक व्यक्तियों के तन – मन – धन के सहयोग से की गई।
उक्त महाविद्यालय महान मीमांसा कर्मकांड के जनक पंडित मंडल मिश्र, साक्षात, सरस्वती अवतार परम विदुषी भारती, गुरु वशिष्ठाराधिता श्री उग्रतारा शक्तिपीठ के क्षेत्रान्गत माता कोशी नदी से पूरब बलुआहा एवं पस्तवार गांव के मध्य मनोकामना नदी के तट पर अवस्थित है।
उत्तर – सुपौल, दक्षिण – खगड़िया, पूरब – सहरसा, तथा पश्चिम – दरभंगा जैसे विस्तृत क्षेत्र में अवस्थित महाविद्यालय में कला एवं वाणिज्य संकाय के सभी विषयों का अध्यापन होता है, तथा सभी प्रायोगिक विषयों की अलग – अलग प्रयोगशालाएं, समुचित पुस्तकालय, क्रीड़ा सामग्री, क्रीडा मैदान, भव्य भवन उपस्कर, व्यवस्थित कार्यालय इत्यादि उपलब्ध है एवं सुयोग शिक्षकों, कर्मचारियों द्वारा छात्र सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी विषयों के अध्यापन कार्य हुआ मार्गदर्शन संपादित होते हैं ।

अभिभावकों एवं छात्रों से –
हम अपने अभिभावकों एवं छात्रों से आशा ही नहीं पूर्ण अपेक्षा रखते हैं कि महाविद्यालय के माध्यम से समुचित शिक्षा, सभ्यता एवं आदर्श समाज का सुंदर स्वरूप निर्माण करते हुए सेवा प्रदान कर सकें जिसमें आपका पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।

धन्यवाद

प्रो0  परमेश्वर साह
( भूगोल विभाग )
लहटन चौधरी महाविद्यालय
पस्तवार – बलुआहा महिषी, सहरसा