Discipline @ LC College

अनुशासन

सभी छात्र / छात्राओं को अनुशासन के नियमों का पालन करना होगा।

  1. छात्र / छात्राओं से अपेक्षा है कि वे व्याख्यानों एवं अभ्यास की कक्षाओं में समय निष्ट रहे।
  2. नामांकन के समय छात्र / छात्रा की उपस्थिति अनिवार्य होगी ।
  3. छात्र-छात्राएं खाली समय या तो पुस्तकालय में अध्ययन में व्यतीत करेंगे अथवा कॉमन रूम में मनोरंजन भी कर सकते हैं।
  4. कोई भी छात्र / छात्रा प्राचार्य की अनुमति के बिना महाविद्यालय के अहाते के बाहर नहीं जाएंगे। सिर्फ व्याख्यान तथा कक्षाएं समाप्त होने पर वह घर जा सकते हैं।
  5. महाविद्यालय में कोई भी बैठक (Meetings) प्राचार्य के अनुमति के बिना नहीं होगी और ना ही प्राचार्य की अनुशंसा के अभाव में किसी प्रकार की गतिविधि का संचालन किया जाएगा।
  6. प्राचार्य की पूर्व अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का चंदा – सहयोग आवांछनीये होगी।